स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत नगर निगम हल्द्वानी द्वारा निम्न कार्य अब तक किये गये है:-
1-अस्वस्थकारी शौचालयों का समस्त वार्डो में सर्वेजिस में कुल 2596 शौचालय चिन्हित किये गये तथा उनके आवेदन स्वीकृत कर रिर्पोट शासन को प्रषित की गयी।
2- खुले में शौच करने वाले 1665 परिवार चिन्हित कर शासन की मोबाईल टाइलेट की डी0पी0आर0 तैयार कर भेजी गयी।
3-SWM योजना UIDSSMT के अन्र्तगत 34.88 करोड की स्वीकृत पर क्रियान्वयन प्रगति पर है।
4-सामुदायिक शौचालय/यूरिनलकुल 34 जिसमें नये तथा पुराने मरम्मत का प्रावधिान है, कि 07 डी0पी आर0 शासन को दिनांक 14.8.2015 को स्वीकृति हेतु भेजी गयी है।