ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन हल्द्वानी:-
नगर निगम हल्द्वानी के ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु राज्य सरकार एवं भारत सरकार से UIDSSMT योजनान्र्तगत डी0पी0आर0 दिनांक 28.10.2015 को लागत 34.88 करोड की कलस्टर एपे्राच हल्द्वानी,रूद्रपुर, किच्छा, लालकुआ, भीमताल, स्थानीय निकाय क्षेत्र )अधारित स्वीकृत की गयी है। जिसमें 1-श्रोत पर कूड़े का पृथकीकरण 2-घर-घर से कूडे़ का एकत्रीकरण 3-कूड़े कासंग्रहण 4-कूड़े का परिवहन 5-कूडे का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण (a) जैविक कूड़े से खाद बनाना
(b) अजैविक कूड़े की रिसाई किलिंग (c) निष्पे्रयोज्य कूडे़ का भूमि भरण -उक्त हेतु वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2015 को 04 हेक्टेयर भूमि गौलारोखड़ हेतु सैद्वान्तिक स्वीकृति दी गयी है। शासन से SWM मैनुवल तैयार कर लागू किये जा रहे है जिसमें गर्वनिगं वाडी एवं एक्जीक्यूटिव वाडी का प्राविधान हैं उक्त कार्यवाही के पश्चात योजना का क्रियान्वयन शुरू होगा।है।
संलग्नक-:-
1 Presentation of Solid Waste Management Plan of Nagar Nigam Haldwani
2 D.P.R SWM Haldwani 
Underground Waste Bin System
Project highlights
- Modern Waste Collection & Transport System
-
Projected funded by Nagar Nigam Haldwani-Kathgodam and HUDCO
-
Total Project Cost=Rs 60.14 Lakhs
-
HUDCO funds RS 44.18 Lakh + Nagar Nigam share RS 15.96 Lakh
Equipment :
-
6 units of 3m3 underground garbagr bins
-
Crane (Truck mounted) to collect & empty underground bins
Presentation of underground waste bins of Nagar Nigam Haldwani